President's Message

From the Desk of the President

The river does not drink their own water ,  

The trees does not eat their own fruits. The sun does not shine for itself. 

And the flowers does not spread their fragrance for  themselves,

Living for others is the rule of nature.

Life is good when you are happy but life is better when others are happy because of you. 

I am a very passionate person and same thing I want to put in front of you in the form of Hindi Poetry

कली – President DR. SHALIN SONI

फूल और कली की कविता 

फूल से बोली कली क्यों व्यस्त मुरझाने में है

फायदा क्या घंद और मकरंद बिखराने में हैं

तुमने अपनी उम्र क्यों वातावरण में घोल दी

अपनी मनमोहक पंखुड़ियों की छटा क्यों खोल दी

तू स्वयं को बांटता है जिस घड़ी से है तू खिला

 किंतु इस उपकार के बदले में तुझे क्या मिला

मुझको देखो मेरी सब खुशबू मुझी में बंद है

मेरी सुंदरता है अक्षय , अनछुआ मकरंद है

मेरी छबि संचित जलाशय है सहज झरना नहीं 

मुझको जीवित रहना है तेरी तरह मरना नहीं

मैं जब कांटों में पली थी, तब दुनिया सोती रही

मेरी ही क्या, यह कभी भी किसी की भी होती नहीं

ऐसी दुनिया के लिए (सौरभ)सुगंध लुटाऊ किस लिए

स्वार्थी समुदाय का मेला लगाऊ किस लिए

फूल उसकी नादानता पर चुप रहा 

और फिर

स्वयं को देखकर उस भोली कली से ये कहा

जिंदगी सिद्धांत की सीमाओं में बटती नहीं 

यह वह पूंजी है जो देने से बढ़ती है घटती नहीं

चार दिन की जिंदगी खुद को जिए तो क्या जिए 

बात तो तब है जब काम जाए औरों के लिए

प्यार के व्यापार का क्रम अन्यथा होता नहीं

वह कभी पाता नहीं है जो कभी खोता नहीं

स्वयंकी उपयोगिता ही व्यक्ति का सम्मान हैं

व्यक्तिकी अंतर्मुखी गतिदंब मय अज्ञान हैं

ये तुम्हारी आत्मकेंद्रित गंध भी क्या गंध हैं

जिंदगी तो दान का और प्राप्ति का अनुबंध हैं

गंध उपवन की विरासत है, इसे संचित ना कर

बांटने के सुख से अपने आप को वंचित ना कर

यदि संजोने का मजा कुछ है तो बिखराने में है 

जिंदगी की सार्थकता बीज बन जाने में है

जिंदगी की सार्थकता और के काम आ जाने में है।

और दूसरे दिन मैंने देखा कि कली खिलने लगी 

और शक्ल सूरत मैं बहुतकुछ फूल से मिलने लगी। 

Thank you 

Theme of the year is  

Resolve to Evolve 

1. Physically by doing sports activities 

2. Medically by doing health checkup of our association members. 

3. Emotionally by inculcating one  philosophical  talk in our CME. 

4. Academically 

Not only medical but also of IT 

Where we will have IT Masters to teach us hands on for new technology which will be helpful in our day to day work. 

Here I will like to promise you all on behalf of my entire team that the height  which MMA has achieved by the hard work of  all the past presidents, we will not only maintain that but also  will take it to the pinnacle.

Long live MMA.